Advertisment

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सपा नेता राम गोविंद चौधरी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Ram Govind Chaudhary

सपा नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का प्रसार व्यापक होता जा रहा है. कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक कर्मचारियों के बाद अब यह घातक वायरस राजनीतिक दलों के नेताओं तक पहुंच गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी (Ram Govind Chaudhary) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सपा नेता राम गोविंद चौधरी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार में पूर्व बाल विकास मंत्री रहे राम गोविंद चौधरी की कोरोना वायरस की जांच मेदांता हॉस्पिटल में हुई थी. जिसकी रिपोर्ट आज आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी वाड्रा को आगरा जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस, किया था यह ट्वीट 

इससे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. 11 जून से धर्मेंद्र यादव की  तबीयत खराब थी. बदायूं से सांसद रहे धर्मेंद्र यादव 13 जून को लखनऊ पहुंचे थे. जहां स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ज्यादा होने पर उन्होंने केजीएमयू पहुंचकर कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. जिसके बाद जांच रिपोर्ट में धर्मेंद्र यादव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में COVID-19 ने पकड़ी रफ्तार, 605 नए मामले आने के साथ मरीजों की संख्या 18 हजार के पार

उधर, राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को प्रदेशभर में 605 नए मरीजों का पता चला. इसके साथ ही कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या उत्तर प्रदेश में 18395 तक पहुंच गई. बीते 24 घंटों में संक्रमण से प्रदेश में 19 और मरीजों ने जान गवां दी है. अब तक प्रदेश में कोरोना से 569 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह वीडियो देखें: 

Samajwadi Party corona-virus Ram Govind Chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment