Advertisment

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नितिन अग्रवाल चुने गए विधानसभा के उप सभापति

समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. उत्तर प्रदेश में उप सभापति पद के लिए आज यानी सोमवार सुबह 11.45 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Uttar Pradesh assembly

Uttar Pradesh assembly( Photo Credit : ANI)

Advertisment

समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल ( Samajwadi Party's (SP) Nitin Agarwal ) उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष ( Deputy Speaker of Uttar Pradesh assembly. ) चुने गए हैं. उत्तर प्रदेश में उप सभापति पद के लिए आज यानी सोमवार सुबह 11.45 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसके बाद दोपहर बाद मतगणना के परिणाम घोषित कर दिए गए. जानकारी के अनुसार डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुने गए नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले. जबकि नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले. आपको बता दें कि बीजेपी ने इस चुनाव के लिए सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को सपोर्ट किया था. जबकि सपा ने नितिन के सामने नरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा था. 

उपाध्यक्ष चुनाव अपडेट--

परिणाम घोषित 
टोटल 368
वैध 364

अवैध 4
नितिन 304 
नरेंद्र 60

विधानसभा में राजनीतिक दलों की सदस्यों की संख्या

भाजपा-304

सपा-49

बसपा-16

अपना दल-9

कांग्रेस-7

सुभासपा-4

रालोद-1

निर्दलीय-3

निर्बल इंडियन शोषित पार्टी-1

मनोनीत-1

असम्बद्ध-2(बसपा निष्काषित लालजी वर्मा और राम अचल राजभर)

रिक्त -7

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment