Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद का मामला वर्तमान में सुर्खियों में हैं. शाही जामा मस्जिद के सर्वे का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. मामले में दायर याचिका पर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी. शुक्रवार को चंदौसी स्थित न्यायालय में भी सुनवाई होनी. खास बात है कि आज जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी. तमाम गतिविधियों के कारण जिला प्रशासन हाईअलर्ट पर है. इस वजह से सीडीओ सहित जिला स्तरीय कई अधिकारी मौके पर मुस्तैद हैं.
Sambhal Jama Masjid: अब जानिए हिंसा के बारे में
पांच दिन पहले, 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी. इस दौरान कोटगर्बी मोहल्ले में बवाल हो गया. वहां जमकर पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई. हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी. 19 पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए हैं. हिंसा के बाद आज पहला जुमा है. ऐसे में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी. इसी वजह से पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सभी अनुमानों की उड़ी धज्जियां: एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी CM, यह नेता बनेगा उप मुख्यमंत्री
Sambhal Jama Masjid: 18 स्थानों पर तैनात अधिकारी
संभल कलेक्टर डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम न्यायिक सुशील चौबे सहित जिले के विभिन्न अधिकारियों को मजिस्ट्रेट बनाकर 18 स्थानों पर तैनात किया गया है. इनकी जिम्मेदारी है कि नमाज के वक्त जामा मस्जिद आ रहे पांच व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति अगर ग्रुप में जाते दिखें तो उन्हें रोका जाए. उन्हें बताया जाए कि यहां धारा 163 लागू की गई है. अधिकारियों को निर्देश है कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Gujarat: पहले रेप फिर हत्या उसके बाद फिर लाश से किया दुष्कर्म, मर्डर के बाद शव के साथ सोता था सीरियल किलर; हैरान कर देगी कहानी
Sambhal Jama Masjid: अपनी-अपनी मस्जिदों में होगी नमाज
एक दिन पहले, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा था कि जुमे की नमाज के मद्देनजर हमारे अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला है. हमने शांति समितियों, अलग-अलग मस्जिदों के मौलवियों और आम लोगों के साथ बैठक की. जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी. अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. हालांकि, सभी तैयारियों के बाद भी हम सतर्क हैं. संभल में बल तैनात है. संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर है. सोशल मीडिया पर भी हमारी कड़ी नजर है.