उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. यहां कुत्तों का झुंड एक 6 साल के मासूम के ऊपर टूट पड़ा और उसकी नोच-नोच कर जान ले ली. मामला एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सिरपुरा का है. इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.
मां भी सदमे में चली गई है. इसके अलावा ग्रामीण भी आक्रोशित हैं और इन आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं. मृतक बच्चे की पहचान शान मोहम्मद निवासी शाहपुर सिरपुड़ा के रूप में हुई है. वह गांव में ही कक्षा तीन में पढ़ता था. पिता का नाम अशरफ अली है जो अपने परिवार का मजदूरी कर भरण पोषण करते हैं.
कैसे घटी दर्दनाक घटना
बता दें कि घटना वाले दिन यानी मंगलवार को शान मोहम्मद की तबियत ठीक नहीं थी. वह स्कूल भी नहीं गया था, जबकि मां अफशीन सात वर्षीय बेटी आयत को स्कूल छोड़ने गई थीं. दोनों के घर से जाते ही शान घर से बाहर निकल गया और नजदीक ही आम के बाग में चला गया.
इसी दौरान कुत्तों का एक झुंड वहां आ धमका और मासूम पर अटैक कर दिया. बच्चों की चीखें सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और उन्होंने बमुश्किल कुत्तों को वहां से भगाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इस बीच उनका ध्यान गंभीर रूप से घायल शान पर गया और परिजनों को सौंपा. आनन-फानन में उसे तत्काल लेकर सीएससी असमोली पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, बालक की मौत के बाद गांव में ग्रामीण आवारा आतंक को लेकर आक्रोशित हैं. उन्होंने आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़वाए जाने की मांग की है. इकलौते बेटे की मौत होने से मां अफशीन सदमें में चली गई हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.