UP: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो नाबालिग भाइयों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में कूदा था दूसरा

Sant Kabir Nagar: स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सतीश सिंह ने बताया कि घटना रविवार की है. यहां जिगिना गांव के दो नाबालिग भाई बारिश के पानी से भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sant Kabir Nagar 2 minor drowned
Advertisment

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से बेहद दुखद घटना सामने आयी है. यहां एक पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से दो नाबालिग भाईयों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया. पूरा मामला खलीलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सतीश सिंह ने बताया कि घटना रविवार की है. यहां जिगिना गांव के सुभम (9) और उनके भाई सत्यम (11) शौच के लिए घर से निकले थे. इस दौरान दोनों बारिश के पानी से भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए जिसके बाद डूबने से उनकी जान चली गई.

एसएचओ ने आगे कहा, 'दोनों के साथ मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने बताया कि सुभम गड्ढे में कूद गया था और डूबने लगा. यह देखकर सत्यम भी अपने छोटे भाई को बचाने कूद गया और वो भी डूब गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.'

आगरा में भी हुई थी दो युवकों की मौत

बता दें कि इससे पहले भी ऐसी ही घटना आगरा से साने आई थी. यहां नदी में नहाने गए दो युवक यमुना में डूब गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी. यहां 17 साल का युवक अपने भाई के साथ यमुना नदी में नहाने गया था और इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गया. मृतकों की पहचान फिरोजाबाद जिले के नौशेरा गांव के निवासी आर्यन (17) और बंशी (18) के रूप में की गई थी.

दरअसल, आर्यन और बंशी अपने चाचा राजेश (40) के साथ बटेश्वर मंदिर के दर्शन करने गए थे. इसके साथ ही उन्हें एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा आयोजित दावत में शामिल होना था.  उन्होंने बताया था कि पंचमुखी घाट पर यमुना नदी में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में फिसल गए. हालांकि गोताखोरों ने राजेश को तो सुरक्षित बचा लिया या लेकिन दोनों भाईयों की नदी में डूबकर मौत हो गई थी.

UP Santkabir Nagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment