कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित घोटाले और अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) प्रकरण की न्यायिका जांच होनी चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने यह सवाल भी किया कि जब उत्तर प्रदेश सरकार ने खुद मान लिया है कि भर्ती प्रक्रिया में घोटाला हुआ है तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से शिक्षक भर्ती मामले में कार्रवाई की बात बार बार रखी गई, लेकिन उप्र सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी.’’
यह भी पढ़ें : 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक में इस हीरो के साथ ILU-ILU करती नजर आएंगी उर्वशी रौतेला
शुक्ला ने कहा कि अनामिका शुक्ला नामक महिला के नाम पर प्रदेश में जगह जगह लोगों को नौकरियां दी गईं और घोटाला किया गया. हम इसकी जांच चाहते हैं. सरकार ने स्वीकार कर लिया कि घोटाला हुआ है. उन्होंने सवाल किया कि जब बेसिक शिक्षा मंत्री ने घोटाला स्वीकार कर लिया कि गड़बड़ी हुई तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि इस मामले की न्यायिक जांच हो. यह जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा करायी जाए. पूरी भर्ती प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए.’’ उन्होंने यह आग्रह भी किया, ‘‘अनामिका शुक्ला की नौकरी की व्यवस्था हो और प्रदेश सरकार को उनकी बदनामी के लिए उनसे क्षमा मांगनी चाहिए. उनके परिवार को सुरक्षा भी दी जानी चाहिए.’’
यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के लिए 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करें : योगी आदित्यनाथ
शुक्ला के मुताबिक, अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह नहीं हो सकता. अब जांच होनी चाहिए कि इन अधिकारियों के ऊपर कौन लोग हैं? प्रदेश सरकार द्वारा एसटीएफ की जांच कराने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ एसटीएफ जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती क्योंकि एसटीएफ प्रदेश सरकार के तहत आती है. अगर न्यायिक जांच होगी तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.’’
Source : Bhasha