Advertisment

छात्र के तिलक लगाने पर स्कूल को ऐतराज, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, प्रार्थना में गाया हनुमान चालीसा

ज्यादा हंगामा होने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन को स्कूल में बुलाना पड़ा. गुस्साए छात्र शिक्षकों को हटाने की मांग पर अड़ गए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Bengaluru school

school( Photo Credit : social media)

Advertisment

शाजापुर जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में एक छात्र को तिलक लगाकर स्कूल में आने पर एंट्री नहीं देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र तिलक लगाकर आया था, जिस कारण से स्कूल में प्रवेश करने पर रोका गया. मामला सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बच्चों के परिजनों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर हंगामा किया. मामला सामने आने के बाद स्कूल के सभी बच्चे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एकमत होकर हंगामे में शामिल हो गए. जिसकी सूचना लगते ही अकोदिया पुलिस स्कूल में पहुंची. ज्यादा हंगामा होने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन को स्कूल में बुलाना पड़ा. गुस्साए छात्र शिक्षकों को हटाने की मांग पर अड़ गए.

स्कूल में कराया हनुमान चालीसा

ये मामला शाजापुर के अल्फोंसा हायर सेकंडरी स्कूल का है, जहां एक छात्र को तिलक लगाने पर स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया. इसके बाद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स स्कूल परिसर में पहुंचे और इस घटना को लेकर विरोध जताया. मामला इतना बड़ा हो गया कि छात्र और उनके परिजन धार्मिक स्वतंत्रता की मांग को लेकर अड़ गए. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों से माफी मांगते हुए स्कूल परिसर में प्रार्थना करवाई. प्रार्थना के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी स्कूल प्रबंधन द्वारा करवाए गया. इस दौरान बच्चों ने स्कूल परिसर में जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए और स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Source : News Nation Bureau

Protest uttarpradesh Hindu organizations
Advertisment
Advertisment