Advertisment

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से दूसरे मरीज की मौत, 62 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से दूसरे मरीज की मौत हो गई. 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग ने शुक्रवार रात 11 बजे ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से दूसरे मरीज (Corona Death) की मौत हो गई. 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग ने शुक्रवार रात 11 बजे ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली. ग्रेटर नोएडा में यह पहली मौत है. मृतक के परिजनों के क्वरंटाइन (Quarantine) किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसरता जा रहा है. तमाम जतन के बावजूद संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यह अब तक 68 जिलों को अपने चपेट में ले चुका है. शुक्रवार तक यूपी में 155 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं और इससे अब तक 67 लोगों मौत हो गई है. राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3214 पहुंच गया है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 706, लखनऊ में 247, गाजियाबाद में 126, नोएडा में 211, लखीमपुर खीरी में 4 लोग संक्रमित है. 

यह भी पढ़ें- 20 लाख प्रवासी श्रमिकों की चुनौती को अवसर में बदलने में जुटी योगी सरकार, बनाई ये योजना

बदायूं में 17, रामपुर में 28 लोग करोना की चपेट में आ चुके हैं

कानपुर में 294, पीलीभीत में 4, मुरादाबाद में 120, वाराणसी में 78, शामली में 29, जौनपुर में 9, बागपत में 21, मेरठ में 196, बरेली में 11, बुलंदशहर में 61, बस्ती में 35, हापुड़ में 54, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 9, फिरोजाबाद में 184, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 12, सहारनपुर में 203, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 18, महाराजगंज में 7, हाथरस में 9, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 47, औरैया में 13, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 33, सीतापुर में 22, प्रयागराज में 18, मथुरा में 47, बदायूं में 17, रामपुर में 28 लोग करोना की चपेट में आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- विदेशी जमातियों के मददगार इलाहाबाद विवि के प्रोफेसर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, तीन थानों में मुकदमे दर्ज

बुधवार को 1779 सैंपलों को मिलाकर 373 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह कि 1387 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि गुरुवार को कोरोना के 4848 सैंपलों की टेस्टिंग की गई. बुधवार को 1779 सैंपलों को मिलाकर 373 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया. जिसमें 18 पूल सैंपल पजिटीव मिले. उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्राइवेट और सरकारी लैबों में 1 लाख 16 हजार 30 सैंपलों की जांच की गई. आइसोलेशन वार्ड में 1885 लोगों को रखा गया है, जबकि क्वारंटीन सेंटर में 9575 लोगों को रखा गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का औसत 29़35 प्रतिशत है जबकि उत्तर प्रदेश में यह औसत 40.09 प्रतिशत है.

corona-virus corona Greater Noida Noida
Advertisment
Advertisment