लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू

संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन आरोड़ा ने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी. बिना इजाजत कोई आयोजन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू

लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 5 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मौजूदा हालातों को देखते हुए ये बड़ा फैसला किया है. बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन और त्योहारों को देखते हुए सरकार ने राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू की है. संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन आरोड़ा ने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी. बिना इजाजत कोई आयोजन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज करेंगे तीन दिवसीय Maritime India Summit का उद्घाटन

लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू किए गए धारा 144 को लेकर जारी आदेशों में कहा गया है कि 1 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक कई त्योहार हैं. इसके अलावा विरोध प्रदर्शन और कोरोना वायरस का खतरा भी है. ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए ये फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि विभिन्न राजनैतिक दल, छात्र संगठन, भारतीय किसान संगठनों द्वारा लखनऊ में धरना प्रदर्शन की प्रबल संभावना है, जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा इस दौरान कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह, यहां देखें 1 से 7 मार्च का राशिफल

इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में मौजूद कन्टेनमेंट जोन के बाहर किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए अनुमति लेनी होगी. अनुमति मिलने के बाद किसी बंद जगह में क्षमता के केवल 50 फीसदी लोग ही इकट्ठे हो सकते हैं. इस दौरान एक समय पर अधिकतम 200 लोग ही किसी आयोजन में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान सभी लोगों को फेस मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा.

publive-image

publive-image

HIGHLIGHTS

  • लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 अप्रैल तक लगाई गई धारा 144
  • त्योहारों और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया फैसला
  • कोरोना वायरस से जुड़ी नई गाइडलाइंस भी की गई जारी

Source : News Nation Bureau

Lucknow Lucknow News Section 144 Section 144 in Lucknow law-and-order
Advertisment
Advertisment
Advertisment