9 नवंबर को भारत-पाकिस्तान ने अमन-चैन को लेकर एक नया अध्याय शुरु किया. पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरीडोर का उद्घाटन किया. वहीं बॉर्डर की दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी ने करतारपुर कॉरीडोर शुरु किया. भारत की तरफ से तो आपने करतारपुर कॉरीडोर की तस्वीरें देखी होंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि करतारपुर आखिर पाकिस्तान की ओर से कैसा दिखता है. आइए आज हम दिखाते हैं कि करतारपुर साहिब का पाकिस्तान में अब कैसा दिखता है.
अगर आप करतारपुर जा रहे हैं तो आपका स्वागत ऐसा होगा।
करतारपुर गुरद्वारे तक पहुंचने से पहले यहां आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने पड़ेंगे. यहां से करतारपुर का सफर बस और ई-रिक्शा के द्वारा तय होगा.
करतारपुर साहिब के सामने सबसे पहले ऐसा होगा नजारा।
करतारपुर गुरुद्वारे को चारो तरफ बाउंड्रीवॉल से घेर दिया गया है. बीच में गुरुद्वारे की शान देखते ही मिलती है.
करतारपुर गुरुद्वारे में जाने से पहले यहां हाथ-पैर धोने की व्यवस्था है.
हाथ पैर धुलने के लिए गुरुद्वारे में कुआं भी है. जो लगातार मोटर के जरिए चलता रहता है.
गुरुद्वारे में महिलाओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
गुरुद्वारे के अंदर का महौल भावुक करने वाला है.
सभी तस्वीरें- राक्स
Source : योगेंद्र मिश्रा