Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मु्ख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. तबियत बिगड़ने के बाद उसको बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया न जा सका. मुख्तार की मौत के बाद उसको गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इस दौरान गैंगस्टर और नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा भी मुख्तार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गाजीपुर पहुंचा है. ओसाम आज यानी शनिवार को जनाजे की नमाज में शामिल होने मुख्तार अंसारी के पैतृक गांव मोहम्मादाबाद पहुंचा है. मुख्तार के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है. गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है. गाजीपुर में चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
#WATCH मोहम्मदाबाद,गाजीपुर: गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा (हल्के नीले कुर्ते में) मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/R4k9QjIx5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हैं. उनके(मुख्तार अंसारी) आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखते हुए हमने बल तैनात कर दिए हैं... नजर रखी जा रही है. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाजीपुर SP ओमवीर सिंह ने बताया कि पुख्ता व्यवस्था की गई हैं... परिवार के लगातार संपर्क में हैं... रात को शव उनके आवास पर रख दिया गया था... पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल उपलब्ध हैं. उधर, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई. सपा विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने बताया कि अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा. मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखें.
#WATCH | Ghazipur, UP: Funeral procession of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari leaves from his Mohammadabad residence amid heavy security.
Mukhtar Ansari died of cardiac arrest on Thursday night at Banda Medical College and he will be laid to rest in Mohammadabad of… pic.twitter.com/G5XUci95h8
— ANI (@ANI) March 30, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम को अचानकर तबीयत बिगड़ गई थी. मुख्तार बैरक में बेहोश होकर नीचे गिर गया था, जिसके बाद उसको बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां दो घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में मुख्तार की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. मुख्तार अंसारी यूपी की मऊ सीट से विधायक रह चुका था. पूर्वांचल की राजनीति में उसका काफी दबदबा था.
Source : News Nation Bureau