शीला दीक्षित का यूपी चुनाव लड़ने से इंकार, अंतिम फैसला आलाकमान का होगा

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा हा कि वो आगामी चुनाव नही लड़ना चाहती । चुनाव लड़ने के स्थान पर वो कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रदेश में प्रचार करना चाहती हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
शीला दीक्षित का यूपी चुनाव लड़ने से इंकार, अंतिम फैसला आलाकमान का होगा
Advertisment

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा हा कि वो आगामी चुनाव नही लड़ना चाहती । चुनाव लड़ने के स्थान पर वो कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रदेश में प्रचार करना चाहती हैं।हालांकि इस पर पार्टी आलाकमान का अंतिम फैसला लेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने उन्हें अपना मुख्यमंत्री का चेहरा चुना था। जिसके बाद से उनके चुनाव क्षेत्र को लेकर कयास लगने लगे थे। माना जा रहा था कि वो लखनऊ या नोएडा से चुनाव लड़ सकती हैं। शीला दीक्षित ने अपने इस बयान से इस तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है।

शीला दीक्षित ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह किसी एक विधानसभा क्षेत्र में नहीं बंधना चाहती। पूरे प्रदेश में घूमकर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना चाहती है। उनका लक्ष्य कांग्रेस को पूरे देश में उंचा स्थान दिलाना है।

Source : News Nation Bureau

up-election Sheela Dixit
Advertisment
Advertisment
Advertisment