Uttar Pradesh News in Hindi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) ने अपने मंत्रियों का बंटवारा कर दिया है. इस बीच प्रगतिशील समजावादी पार्टी ( Progressive Samajwadi Party ) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ( Shivpal Singh Yadav ) ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच सीएम आवास पर लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई. इस बीच शिवपाल की मुख्यमंत्री योगी से हुई मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है, जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इसको शिष्टाचार भेंट बताया है.
मुख्यमंत्री से शिवपाल सिंह यादव
आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने आज यानी बुधवार को विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की थी. शिवपाल उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य का पॉलिटिकल फ्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. शिवपाल से मुलाकात के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री जीपीएस राठौर को बुलाकार बातचीत की.
Source : News Nation Bureau