शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हमला

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव पार्टी नहीं एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहे हैं जिसमें एक ही व्यक्ति को बोलने का हक है एक ही व्यक्ति को डिसीजन लेने का हक है, और सभी फैसले समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव अकेले लेते हैं...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Mulayam Singh Yadav

शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर बोला हमला( Photo Credit : File/News Nation)

Advertisment

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव पार्टी नहीं एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहे हैं जिसमें एक ही व्यक्ति को बोलने का हक है एक ही व्यक्ति को डिसीजन लेने का हक है, और सभी फैसले समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव अकेले लेते हैं वह किसी की नहीं सुनते हैं. यही वजह है कि जिस व्यक्ति ने रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव को आई एस आई का एजेंट कहा था, आज अखिलेश यादव राष्ट्रपति चुनाव में उसका समर्थन कर रहे हैं. 

अखिलेश यादव कर रहे तानाशाही

क्या अखिलेश यादव ने यशवंत सिन्हा का समर्थन करने से पहले किसी पार्टी के कार्यकर्ता नेता या मुलायम सिंह यादव या हमसे पूछा था? उन्होंने सभी फैसले अकेले लिए हैं, 
और अखिलेश यादव के तानाशाही की वजह से ही समाजवादी पार्टी एक के बाद एक चुनाव हार रही है और लगातार नीचे जा रही है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नई सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों को 5 करोड़ निधि की सौगात

पीएम मोदी कर रहे वंचितों के हक में काम

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दलित पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम किया है और लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को फायदा पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि आज एक आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है मोदी जी ने, यह दिखाता है कि नरेंद्र मोदी दलित, पिछड़े, वंचितों और महिलाओं के हक के लिए काम कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
  • नेताजी को ISI एजेंट कहने वाले का कैसे कर सकते हैं समर्थन
  • शिवपाल ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की
Akhilesh Yadav mulayam-singh-yadav Shivpal Yadav isi agent
Advertisment
Advertisment
Advertisment