लखनऊ में 26 मई से खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ना चलेगा AC ना मिलेगा इन्हें प्रवेश, ये होंगे नियम

जिला प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में 26 मई से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) शर्तों के साथ खेलने की अनुमति दे दी है . जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को एक बयान में बताया कि निरुद्ध क्षेत्र या रेड जोन में पड़ने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंग

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Shopping Mall

लखनऊ में 26 मई से खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ये होंगे नियम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जिला प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में 26 मई से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) शर्तों के साथ खेलने की अनुमति दे दी है . जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को एक बयान में बताया कि निरुद्ध क्षेत्र या रेड जोन में पड़ने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. इन परिसरों में सेंट्रलाइज्ड एसी चलाने की अनुमति नहीं होगी. कॉम्प्लेक्स सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे. शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, दस साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 6767 मामले, 147 लोगों की मौत

हर परिसर के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर और सैनेटाइजरों की उपलब्धतता अनिवार्य होगी. उन्होंने कहा कि हर दुकान के स्टाफ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. दुकान पर आने वाले हर ग्राहक का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आने वाले किसी ग्राहक में अगर कोविड-19 से जुड़े लक्षण मिलते हैं तो दुकानदार को अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करना होगा. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की रोगाणुनाशक से नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट में केवल चार लोग ही एक साथ जा सकेंगे. लिफ्ट संचालक की मौजूदगी अनिवार्य रहेगा. लिफ्ट को हर घंटे संक्रमणमुक्त करना होगा.

यह भी पढ़ेंः घरेलू उड़ानों को लेकर असमंजस में गैर बीजेपी राज्य, महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ तैयार नहीं

राजधानी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तो खुलेंगे लेकिन शॉपिंग मॉल अभी बंद ही रहेंगे. रेड जोन या निरुद्ध क्षेत्र में पड़ने की वजह से अमीनाबाद, नजीराबाद, लाटूश रोड, कैण्ट रोड की दुकानें, बीएन रोड से बापू भवन चौराहे तक की सभी दुकानें, बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग चौराहे के बीच पड़ने वाली दुकानें, कैसरबाग चौराहे से कैसरबाग बस अडडे के बीच पड़ने वाली दुकानें, कैसरबाग बस अडडे से मौलवीगंज चौराहे तक की दुकानें, मौलवीगंज से रकाबगंज चौराहे तक की दुकानें, हीवेट रोड, लालबाग, जयहिंद मार्केट, नादान महल रोड, चरक चौराहे से मेडिकल चौराहा और मेडिकल चौराहे से कन्वेंशन सेंटर, नक्खास बाजार, कैण्ट में अली जान मस्जिद के आसपास के क्षेत्र, निशातगंज की गली नंबर-5 की दुकानें, निशातगंज सब्जी मंडी तथा आसपास की दुकानें नहीं खुलेंगी.

Source : Bhasha

Lucknow shopping malls Cororna Virus Shopping Complex luckdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment