Advertisment

उत्तर प्रदेश : समय से बिजली बिलों का करें भुगतान, ऊर्जा मंत्री ने लागू की ये नई योजना

शर्मा ने कहा, ''सबको बिजली, पर्याप्त बिजली, निर्बाध बिजली, स्वच्छ और सस्ती बिजली मिले, यह सरकार का संकल्प है. इसके लिए समय से बिजली के बिलों का भुगतान जरूरी है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Electric

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर सरकारी विभागों, राजकीय आवासों और महानगरों में स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान की शुरुआत की. शर्मा ने कहा, ''सबको बिजली, पर्याप्त बिजली, निर्बाध बिजली, स्वच्छ और सस्ती बिजली मिले, यह सरकार का संकल्प है. इसके लिए समय से बिजली के बिलों का भुगतान जरूरी है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीब के घर में सस्ती बिजली पहुंचाने का रास्ता है.’’

यह भी पढ़ें- अपोलो मिशन के समय नासा में मच गई थी खलबली, तब देश के इस लाल ने किया था चमत्कार

उन्होंने कहा कि गरीब के घर में 24 घंटे सस्ती बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह सरकार के इस अभियान का हिस्सा बनें क्योंकि उपभोक्ताओं द्वारा समय से चुकाए गए बिल से ही सस्ती बिजली पहुंचाने का संकल्प सिद्ध हो सकेगा.

शर्मा ने बयान जारी कर सभी सांसदों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वह अपने घर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ाएं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी भी सस्ती बिजली की उपलब्धता की दिशा में बड़ी बाधा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह बिजली चोरी रोकने हेतु 1912 पर जानकारी दें.

Source : PTI

Light Shrikant Sharma Light Bill
Advertisment
Advertisment