आगरा में बहादुर बहनों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. बहादुर बहनों ले यमुना नदी में डूब रहे 4 युवकों को अपनी जान पर खेलकर जिंदा बचाया है. बहनों की बहादुरी पर पूरे गांव में चर्चा है. बेटियों की बहादुरी पर सभी को गर्व है. मामला डौकी थाना क्षेत्र के महल बादशाही गांव का है. गांव में दो चचेरी बहने मिथिलेश और आशा वर्मा रहती हैं. दोनों बहने हाईस्कूल की छात्रा है. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आशा और मिथिलेश यमुना नदी में नहाने गयी थी. दोनों बहने नदी में नहा रही थी, तभी उन्हें 4 युवक नदी में डूबते हुए नजर आए.
ये देखते ही दोनों बहनों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी में डूब रहे युवकों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी. आशा और मिथिलेश ने एक—एक कर नदी में डूब रहे चारों युवकों को जिंदा बचा लिया. बहने पहले एक युवक को बाहर निकाल कर लाई. फिर दूसरे, तीसरे और चौथे युवक को बहनों ने बहादुरी दिखाते हुए जिंदा बचा लिया. युवकों को बचाते समय बहनों को एक बार तो डूबने का डर भी लगा लेकिन एक दूसरे को हिम्मत देते हुए बहने तैरती रही . युवको की जान बचाती रही. बहनों की बहादुरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों बहनों की पूरे शहर में सराहना की जा रही है.
दोनों बहने चारो युवकों को बचाकर नदी से बाहर ले आई और प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को उनके घर भेज दिया. चारो युवक ताजगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गांव के रहने वाले बताये जा रहे है. बहादुर बहनों का कहना है उन्हें बचपन से ही तैराकी आती है. उनके गांव के लोग अब तक कई लोगों की जान बचा चुके हैं. बहनों की बहादुरी सबके सामने है.
Source : Rahul Singh