UP Flood: बाढ़ से बाराबंकी में बिगड़ रहे हालात, नाव से बारात लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बढ़ने से गई गांव बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में दूल्हा नाव के सहारे बारातियों को लेकर पहुंचा. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Barabanki flood

Barabanki flood( Photo Credit : social media)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. जिससे इन गांवों का संपर्क शहर से पूरी तरह से कट गया है. वहीं सड़क पानी में डूबी तो एक  दूल्हा नाव से गाजा-बाजा और बारात लेकर लड़की के घर शादी करने पहुंच गया. नाव   से बारात लेकर शादी करने पहुंचे दुल्हे और बारातियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. नाव से बारात लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

बता दें कि नेपाल से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाराबंकी में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर होने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बाढ़ के संकट के बीच शादियां और अन्य कार्यक्रम जारी हैं, जिसमें लोगों को कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है. मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्लोपुर द्वितीय में माधवपुरवा गांव के रहने वाले रामआसरे की बेटी की शादी  होनी थी. लेकिन गांव जाने के लिए जो रास्ता था वह पूरी तरह से जलमग्न हो चुका था. 

ये भी बढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस से मिलेगी राहत, जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

रामआसरे के यहां सूरतगंज ब्लॉक के सैलक गांव से बारात आनी थी. लेकिन रास्ता पूरी तरह से जलमग्न होने से बारात गांव नहीं पहुंचे सकती थी. इसी बीच दूल्हे ने नाव से लड़की के घर पहुंच कर शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद दूल्हा राघवराम नाव से गाजा-बाजा और बारात लेकर लड़की के घर शादी करने पहुंच गया. नाव सवार दूल्हे को देखने के लिए गांव के लोगों का काफिला दौड़ पड़ा और ग्रामीण के साथ बच्चे भी मौके पर एकत्र हो गए. दूल्हे ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की और दुल्हन को नाव से लेकर अपने घर पहुंच आया. अब नाव से शादी करने पहुंचे दूल्हे और बारातियों की क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

Source : News Nation Bureau

newsnation UP Flood Barabanki flood Situation worsening in Barabanki flood
Advertisment
Advertisment
Advertisment