उत्तर प्रदेश में बारिश लोगों पर मौत बनकर बरसी है। यहां आज बारिश से संबंधित हुए हादसों में लगभग 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो यूपी में 1 जलाई से अबतक बारिश से संबंधित 212 लोगों की मौत की मौत हो चुकी है। एक बयान जारी करते हुए यूपी राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण इमरजेंसी आॅपरेशन परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने कहा, 'पिछले 24 घंटों में खीरी में दो व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इलाहाबाद, गाजियाबाद, फरुखाबाद और रामपुर में एक-एक की मौत हुई है।'
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 13 लोग घायल हो गए है जिसमें गाजियाबाद के 10 लोग शामिल है।
अदिति उमराव ने बताया कि राज्य में 1 जुलाई, 2018 से अबतक 212 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा, ' लगातार बारिश की वजह से घर ढहने के कारण 171 लोगों की मौत हुई है, वहीं बिजली गिरने (बिजली कड़कने) से 34, सांप के काटने से पांच और बोरवेल में गिरने से दो लोगों अपनी जान गंवा चुके है। वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 168 लोग घायल भी हुए हैं।
और पढ़ें: केरल में आफत की बारिश से तबाही, बाढ़ के तेज बहाव में बही सड़क, उखड़ी रेल पटरियां
डायरेक्टर अदिति के मुताबिक, ' राज्य में भारी बारिश के कारण 242 जानवरों की मौत हुई है। वहीं क्षतिग्रस्त मकान की संख्या 2,732 है।'
Source : News Nation Bureau