केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमेठी के संजय गांधी हॉस्पिटल (Sanjay Gandhi Hospital Amethi) में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Yojna) धारक मरीज की इलाज न होने से मौत हो गई. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) संजय गांधी हॉस्पिटल (Sanjay Gandhi Hospital) के ट्रस्टी हैं.
स्मृति ने इस बारे में एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें मृतक के परिजन हैं. मृतक के परिजनों ने इस वीडियो में कहा है कि हॉस्पिटल के प्रबंधन ने कहा कि यह कांग्रेस का अस्पताल है. योगी-मोदी का नहीं. यहां मोदी का कार्ड नहीं चलता. स्मृति ईरानी ने वीडियो का साथ लिखा है कि ''आज मैं निशब्द हूँ - कोई इतना गिर सकता है यह कभी नहीं सोचा था. एक ग़रीब को सिर्फ़ इसलिए मरने दिया क्यूँकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था पर अस्पताल राहुल गांधी का था.''
आज मैं निशब्द हूँ - कोई इतना गिर सकता है यह कभी नहीं सोचा था।
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 5, 2019
एक ग़रीब को सिर्फ़ इसलिए मरने दिया क्यूँकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था पर अस्पताल राहुल गांधी का था। pic.twitter.com/fSqEpK5A6S
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हॉस्पिटल के निदेशक एस.एम चौधरी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक करीब 200 मरीजों का इलाज किया है. जिस मरीज की बात की जा रही है. वह अपने साथ आयुष्मान कार्ड लेकर नहीं आया था. जबकि इस योजना के तहत किसी भी मरीज को तब तक नहीं भर्ती किया जा सकता जब तक उसके पास कार्ड न हो.
SM Choudhary, Director Sanjay Gandhi Hospital, Amethi: The concerned patient did not bring the Ayushman Bharat card with him, under this scheme a patient cannot be admitted without the card. https://t.co/T6XmpSkagq
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2019