सपा विधायक नाहिद हसन ने अपने बयान पर दी सफाई, कही ये बात

सपा विधायक नाहिद हसन ने कहा कि मेरे बयान को एक अलग तरीके से लिया गया है. जिसका एक अलग अर्थ दिया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
सपा विधायक नाहिद हसन ने अपने बयान पर दी सफाई, कही ये बात

SP Kairana MLA Nahid Hasan Matter has been taken up in a different man

Advertisment

सपा के कैरान से विधायक नाजिद हसन ने अपने विवादित बयान में मुसलमानों से बीजेपी समर्थकों की दुकान को बहिष्कार करने की अपील की है. इसके बाद सपा सांसद आजम खां ने भी दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि गरीब विक्रेता भी व्यापारी हैं जो गली-गली में घूमकर सामान बेचते हैं. न केवल अमीर व्यापारी जो दुकानों में बैठे हैं. जो छत के नीचे सामान बेचते हैं. ये उनके बीच का संघर्ष है. मेरे बयान को एक अलग तरीके से लिया गया है. जिसका एक अलग अर्थ दिया गया है.

यह भी पढ़ें - सोनभद्र के पीड़ित परिवारों ने प्रियंका से की मुलाकात

नाहिद हसन ने कहा कि अगर बाजार में भीड़ है तो एक विकल्प बाईपास है. अगर बाईपास है तो वर्षों से ध्वस्त पड़े लोगों के घर क्यों हैं? वे अतीत में सभी दलों के नेताओं द्वारा वहां बसाए गए थे. हसन ने कहा कि हमारे गरीब भाइयों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्हें दीवारों के भीतर अपने स्टाल लगाने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है. अगर वे खुले में सामान को नहीं बेचेंगे तो उनसे कौन सामान खरीदेगा? मैंने बीजेपी के दुकानदारों से कहा था, क्योंकि भाजपा अभी सत्ता में है और उसके कुछ नेता इस तरह की चीजों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें - BJP विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित, जानिए क्या है वजह

शामली में कैराना से चर्चित सपा विधायक नाहिद हसन का विवादित बयान सामने आया है. बयान में नाहिद हसन कैराना के व्यापारियों को भाजपाई बताकर उनसे खरीददारी ना करने को कह रहे हैं. इतना ही नहीं नाहिद हसन ने अधिकारियों को भी भाजपाई बता डाला.कैराना में नगर पालिका व प्रशासन के द्वारा हटाए गए अवैध कब्जो से नाराज होकर नाहिद हसन ने यह बातें कहीं. यह बयान नाहिद की सीधे-सीधे कैराना के व्यापारियों को चेतावनी है. इससे पहले भी कई बार विवादित ब्यान देकर सपा विधायक नाहिद हसन चर्चाओं में रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • नाहिद हसन ने अपने बयान पर दी सफाई
  • बोले हमारे बयान को गलत तरीके से लिया गया
  • छोटे-बड़े व्यापारियों के बीच संघर्ष है
Azam Khan kairana Nahid Hasan BJP shopkeepers Poor vendor
Advertisment
Advertisment
Advertisment