उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही है. हर विधानसभा क्षेत्र से कई लोग टिकट चाहते हैं. लेकिन किसी क्षेत्र से किसी भी दल का कोई एक ही प्रत्याशी होता है. मन टिकट की आस लिए कई लोग होते हैं. टिकट न मिलने पर कुछ लोगों को मायूसी होती है तो कुछ दर्द छलका आता है. ऐसा ही आज मामला संभल के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है. चंदौसी विधानसभा से लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े सतीश प्रेमी को जब अपना नाम सपा उम्मीदवारों की सूची में नहीं दिखा तो उनका दर्द छलक पड़ा. टिकट नहीं मिलने के बाद फूट-फूट कर रोने लगे. सतीश प्रेमी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. चंदौसी से कांग्रेस का दामन छोड़ सपा में शामिल हुई विमलेश कुमारी को सपा ने टिकट दिया है.
टिकट ने मिलने भाजपा नेता का दर्द छलका
शुक्रवार आगरा के बीजेपी नेता की ऐसी ही प्रतिक्रिया दिखाई दी, जब टिकट न मिलने का दर्द उनकी आंखों से झलक पड़ा और फूट-फूटकर रोए. भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिगंबर सिंह ढाकरे को टिकट नहीं दिया गया. आगरा में दिगंबर सिंह ढाकरे को फूट-फूट कर रोता देखा गया. उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर, धोखा दिया है. दिगंबर सिंह ढाकरे ने कहा कि राजनीतिक षड़यंत्रकारियों ने मुझे पैदा होने से पहले ही ख़त्म कर दिया. भ्रूण में ही मेरी हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने खेरागढ़ की जनता और कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है.