SP MLA जियाउर रहमान ने किया 'हर घर तिरंगा अभियान' का विरोध, कही ये बात

सपा विधायक ने RSS कार्यालय पर तिरंगा ना फहराने पर सवाल खड़े किए. सपा विधायक ने कहा कि हम लोग हमेशा से तिरंगा लहराते हुए आए है, लेकिन जो लोग आज घर घर तिरंगा लगवा रहे है. वो अपने गिरेबान में झांककर देखे कि देश की आज़ादी के इतने साल बाद भी क्यों...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Jia us Rehman

जियाउर रहमान अपने दादा के साथ( Photo Credit : File)

Advertisment

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर गरमाये सियासी माहौल के बीच संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ के पौत्र सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क़ ने बड़ा बयान दिया है. सपा विधायक ने बीजेपी और RSS की तुलना आज़ादी के पहले देश पर राज करने अंग्रेजों से की है. उन्होंने कहा कि केवल तिरंगा लगाने से देश प्रेम नहीं और देश की वफादारी के लिए मुसलमानों को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. ये लोग मुद्दे से भटकाना चाहते है, इसलिए मैं इसकी मुखालफत करता हूं. सपा विधायक ने आज़ादी के 5 दशकों बात तक भी आरएसएस कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराने को लेकर सवाल पूछा है.

मुद्दे से भटकाने की कोशिश है ये अभियान

सपा विधायक ने कहा कि आजादी से पहले इस देश पर हुकुमरानी अंग्रेज कर रहे थे और आज इस देश पर हुकुमरानी वह लोग कर रहे हैं, जिनका देश की आजादी में कोई रोल नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि हकीकत में तिरंगा लगाने से देश प्रेम नहीं दिखाया जा सकता बल्कि देशप्रेम हमारे दिलों के अंदर है. इस्लाम भी यही सिखाता है कि जिस देश में रहो उस देश के प्रति वफादारी और देश की मिट्टी से प्यार होना चाहिए. इसलिए केवल झंडा लगाने से कोई वफादारी साबित नहीं होती. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अब किसी सर्टिफिकेट या कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है. तिरंगा लगाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ये लोग मुद्दे से भटकाना चाहते है, इसलिए मैं इसका विरोध करता हूं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक, नीतीश-KCR नहीं हुए शामिल

आरएसएस पर उठाए सवाल

सपा विधायक ने RSS कार्यालय पर तिरंगा ना फहराने पर सवाल खड़े किए. सपा विधायक ने कहा कि हम लोग हमेशा से तिरंगा लहराते हुए आए है, लेकिन जो लोग आज घर घर तिरंगा लगवा रहे है. वो अपने गिरेबान में झांककर देखे कि देश की आज़ादी के इतने साल बाद भी क्यों आज तक भगवा कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया. देश की जनता के सामने इसका जवाब देना चाहिए.

क्या है हकीकत?

बता दें कि आरएसएस के हेडक्वॉर्टर पर तिरंगा न लहराने को लेकर सवाल उठते रहे हैं. हालांकि साल 2002 तक निजी संस्थानों पर तिरंगा फहराने पर रोक थी. हकीकत ये है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर हेडक्वॉर्टर पर 15 अगस्त 1947 और 26 जनवरी 1950 को तिरंगा फहराया गया था. इसके बाद साल 1950 से नियमों के चलते 2002 तक ऐसा नहीं हो सका था. नवीन जिंदल मामले के बाद जब संस्थानों को तिरंगा लगाने की अनुमति मिली, उसके बाद से तिरंगा नियमानुसार संघ मुख्यालय पर भी लगता रहा है. हाल ही में आरएसएस ने इस बारे में अपनी सफाई भी दी थी.

(रिपोर्ट-दीपक कुमार, संभल से)

HIGHLIGHTS

  • सपा विधायक ने किया हर घर तिरंगा अभियान का विरोध
  • मुद्दे से भटकाने के लिए अभियान चला रही भाजपा
  • आरएसएस पर उठाए सवाल, लेकिन...
har ghar tiranga campaign हर घर तिरंगा अभियान जियाउर रहमान सपा विधायक
Advertisment
Advertisment
Advertisment