पूरा विश्व इस वक्त कोविड-19 (COVID 19) महामारी से लड़ाई लड़ रहा है. भारत भी कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. इस महामारी के खिलाफ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ मैदान संभाल रहे हैं. इन कोरोना वारियर्स के सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने के मकसद से आज भारतीय वायुसेना ने हेलीकॉप्टरों और फाइटर जेटों के जरिए अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की. हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं पर हुई फूलों की बारिश, वायुसेना ने किया सलाम, भावुक हुए डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से बद-इंतजामी की खबरें आ रही हैं. कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?'
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : स्टाफ के संक्रमित होने के बाद दिल्ली में CRPF का मुख्यालय सील
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे, तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की खबर है.'
यह वीडियो देखें: