यूपी के शाहजहांपुर में फर्जी वोटिंग के विवाद को लेकर मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष सुधीर सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या थाना क्षेत्र के गांव चकोरा में भाजपा-सपा समर्थकों में चुनावी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में हुई है. इस घटना में भाजपा समर्थक वींरेंद्र सिंह सीने में गोली लगने से घायल हुए हैं. उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह घटना मंगलवार सुबह हुई.गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने पर फोर्स को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें : 52 कैप्सूल में तस्करी कर लाए थे 15 करोड़ की 870 ग्राम कोकीन, IGI पर जब्त
सोमवार को फर्जी मतदान करने आई लड़की को रोक कर 2 से 3 घंटे तक बूथ पर बैठा लिया गया था. मतदान केंद्र पर सुधीर सिंह एजेंट थे. मतदान खत्म होने के बाद भी विवाद और फायरिंग हुई थी. तब पुलिस ने किसी तरह मामले में समझौता करा दिया था. इसी बात को लेकर सुबह एक पार्टी के समर्थकों ने सुधीर के घर पर हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि मंगलवार सुबह सुनील शौच को जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष से फायरिंग शुरू कर दी गई.
HIGHLIGHTS
- फर्जी वोटिंग के विवाद को लेकर बूथ अध्यक्ष की हत्या
- गांव चकोरा में भाजपा-सपा समर्थकों में चुनावी विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग
- इस घटना में भाजपा समर्थक वींरेंद्र सिंह सीने में गोली लगने से घायल