देश के संविधान की 70वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने के बीच समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सपा ने संविधान बचाव का नारा लगाया तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. इस सबके बीच भी सरकार ने सत्र को भव्य बनाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : अयोध्या पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड
संविधान दिवस के मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में सरदाप पटेल, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ कानून मंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे. मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र के दौरान सपा के विधायक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के आगे धरना दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के काम-काज का ऑडिट करेगी BJP, देखेगी योजनाओं की जमीनी हकीकत
कांग्रेस के विधायक भी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं. देश में संविधान अंगीकार करने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर विधान भवन में विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया है. इस सत्र को संविधान पर चर्चा के लिए बुलाया गया है. लेकिन दोनों ही सदनों में विपक्ष सरकार को घेरने का मौका नहीं चूक रही है.
यह भी पढ़ें- संविधान दिवस के मौके पर बीजेपी-कांग्रेस को मायावती ने चेताया, कहा...
विशेष सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे विधानसभा मंडप में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों सदनों को संबोधित किया. यह पहली बार है जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों सदनों को एक साथ संबोधित किया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो