श्रीलंका के प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

इसके बाद वह होटल ताज में विश्राम कर दोपहर में वह सारनाथ भगवान बुद्ध की अस्थियों का अवशेष देखने और उनकी प्रथम उपदेश स्थली को नमन करने जाएंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
श्रीलंका के प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे( Photo Credit : News state)

Advertisment

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे रविवार को वाराणसी पहुंच गए, जहां वह बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन करेंगे. इसके बाद वह होटल ताज में विश्राम कर दोपहर में वह सारनाथ भगवान बुद्ध की अस्थियों का अवशेष देखने और उनकी प्रथम उपदेश स्थली को नमन करने जाएंगे. इससे पहले बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचने पर एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप ने उनका स्वागत किया. महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु के मेधांकर थेरो ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री सारनाथ पहुंचेंगे. तथागत की उपदेश स्थली, धमेख स्तूप के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह मूलगंध कुटी विहार में बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध का पूजन कर बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद लेंगे. इस दौरान वह सारनाथ पुरातात्विक संग्रहालय भी देखेंगे."

यह भी पढ़ें- UP: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराए 2 दर्जन से ज्यादा वाहन

बाबा के दरबार सहित प्रमुख मार्ग जहां से महिंदा राजपक्षे का काफिला गुजरेगा, वहां पर भारत श्रीलंका के मजबूत रिश्तों के प्रतीक पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में श्रीलंका के प्रधानमंत्री का स्वागत करने का संदेश भी तमिल व सिंहली भाषा में लिखकर रिश्तों को प्रगाढ़ किया गया है.

वहीं श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए दस बजे से काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. वीवीआइपी के आगमन को देखते हुए दस बजे के बाद से आम भक्तों का छत्ताद्वार से प्रवेश बन्द कर दिया गया. माघ पूर्णिमा होने की वजह से मंदिर में इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बनी हुई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ज्ञात हो कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भारत की यात्रा पर शुक्रवार को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता भी की थी.

Source : News State

Prayagraj Shri Lanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment