Advertisment

साइकिल से अचानक थाने पहुंचे एसएसपी, किया कुछ ऐसा कि हो रही तारीफ

गाड़ियों पर आम लोगों के अलावा कई बार पुलिस भी हेलमेट नहीं लगाती. लेकिन आगरा के एसएसपी सुरक्षा के लिहाज से साइकिल पर भी हेलमेट लगाकर चलते हैं. एसएसपी आगरा अमित पाठक ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं जो बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे होते हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
साइकिल से अचानक थाने पहुंचे एसएसपी, किया कुछ ऐसा कि हो रही तारीफ

आगरा एसएसपी

Advertisment

गाड़ियों पर आम लोगों के अलावा कई बार पुलिस भी हेलमेट नहीं लगाती. लेकिन आगरा के एसएसपी सुरक्षा के लिहाज से साइकिल पर भी हेलमेट लगाकर चलते हैं. एसएसपी आगरा अमित पाठक ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं जो बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे होते हैं.

मंगलवार को आगरा के शमसाबाद थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एसएसपी खुद साइकिल चलाकर निरीक्षण करने पहुंच गए. यहां एसएसपी ने अपराधियों की फोटो एल्बम देखी. सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर उन्होंने कार्रवाी का निर्देश दिया. शमसाबाद में सुबह एसएसपी निरीक्षण के लिए 8 बजे निकले थे.

एसएसपी के साथ बहुत सारे पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. शमसाबाद थाने के करीब पहुंचते ही उन्होंने ईटों से भरा ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा. जिसे उन्होंने थाने पहुंचा दिया. जब वह थाने में पहुंचे तो पुलिस कर्मियों में हलचल शुरू हो गई. एसएसपी ने सभी रजिस्टर के विवरण की जानकारी ली.

थाने के चौराहे के करीब कुछ व्यापारियों ने उनसे बात चीत की. जिसमें व्यापारियों ने शिकायत की कि नगर पालिका के कर्मचारी चौराहे पर कूड़े का ढेर सुबह 10 बजे से पहले नहीं उठाते. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. युवाओं में यहां एसएसपी को देखने की होड़ लगी थी. पूरे रास्ते एसएसपी ने सायकिल पर भी हेलमेट लगाए रखा.

Source : News Nation Bureau

Cycle Agra SSP SSP News Shahsabad Shahsabad News
Advertisment
Advertisment
Advertisment