उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सीसीएसआई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक खबर ने हड़कंप मचा दिया. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 16.25 पर लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिली. इसके बाद से यहां अफरातफरी मच गई और मौके पर तत्काल बम खतरा आंकलन समिति को बुलाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार धमकी को गंभीरता से लिया गया और विमानन प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय लागू किए गए. सीआईएसएफ कर्मियों ने बिना देरी विमान की सुरक्षा की जांच की. कहीं कोई चूक न हो जाए इसलिए यात्रियों को विमान से उतारकर उनके लगेज की भी पड़ताल की गई.
बम रखे होने खबर निकली अफवाह
इस दौरान यात्रियों को असुविधा का भी सामना करना पड़ा. स्टाफ द्वारा उनकी सुरक्षा के नाते विमान की आइसोलेशन-वे पर जांच-पड़ताल की गई. बताया गया कि जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को 16:58 बजे उड़ान भरने की अनुमति दे दी. तब उसे गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया.
खराब मौसम के चलते 2 विमान डायवर्ट
वाराणसी में शनिवार को मौसम खराब था, जिस वजह से दो फ्लाइटों को अमौसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट करवा दिया गया. दो घंटे तक विमान लखनऊ में रोके गए. जैसे ही मौसम सामान्य हुआ दोनों विमानों को वापस वाराणसी रवाना कर दिया गया. हालांकि, इस प्रक्रिया के दौरान दोनों विमान में सवार यात्रियों को परेशानियों को झेलना पड़ गया.
कुछ ऐसा रहा फ्लाइट का शेड्यूल
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को वाराणसी का मौसम खराब हो गया. इस बीच हैदराबाद से पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1170) व दिल्ली से पहुंची इडिगो एयरलाइंस उड़ान (6ई-1122) की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैडिंग नहीं हो सकी. इस वजह से दोनों उड़ानों को डायवर्ट कर लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया.
इसके बाद में वाराणसी का मौसम ठीक होने पर दिल्ली की उड़ान को अमौसी एयरपोर्ट से 09ः37 बजे व हैदरबाद की उड़ान को 08ः47 बजे वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया.