उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की विकास भवन शाखा से अपना वेतन निकालने गए ग्राम पंचायत अधिकारी दीप श्रीवास्तव को बैंक मैनेजर हेमन्त उपाध्याय और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर बुरी तरह से पिटाई कर दी।
घटना में पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी दीप श्रीवास्तव को काफी चोट आई है, अपने साथी की बैंक मैनेजर से पिटाई का मामला सुनकर दर्जनों ग्राम पंचायत अधिकारियों ने बैंक पहुंचकर परिसर में काफी हंगामा किया।
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी दीप श्रीवास्तव ने बैंक मैनेजर हेमन्त पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं।
दीप श्रीवास्तव के अनुसार, बैंक मैनेजर ने सिक्युरिटी गार्ड की बंदूक उसके गले से सटाकर उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी।
आपको बता दें कि पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी दीप श्रीवास्तव एसबीआई शाखा खलीलाबाद में अपना वेतन निकालने गये हुए थे, जहाँ बैंक मैनेजर नेटर्वक की समस्या बताकर उन्हें कुछ घण्टे तक रुकने को कहा था।
इस पर पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने नौकरी का हवाला देते हुए कहा कि उसे अपने ऑफिस के लिए समय पर पहुंचना है, इसलिए वेतन थोड़ी जल्दी निकलवा दिए जाने की मांग की।
इसी बात को लेकर बैंक मैनेजर हेमन्त उपाध्याय उत्तेजित हो गए और अन्य कर्मियों के साथ मिलकर पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी।
पूरे मामले पर शहर कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें: त्रिपुरा में रिपोर्टिंग के दौरान एक पत्रकार की मौत
HIGHLIGHTS
- बैंक मैनेजर हेमन्त उपाध्याय और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर बुरी तरह से पिटाई कर दी
- मैनेजर ने सिक्युरिटी गार्ड की बंदूक उसके गले से सटाकर उसे जान से मारने की भी धमकी दी
- घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
Source : News Nation Bureau