नोएडा में लगी स्वतंत्रता सेनानी महाशय तेजपाल जी की मूर्ति, सांसद डी.पी. यादव ने लोगों का किया धन्यवाद

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejpal singh

नोएडा में लगी स्वतंत्रता सेनानी महाशय तेजपाल जी की मूर्ति( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. भारत की स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने तन-मन-धन से संघर्ष किया. कुछ ने फांसी के फंदे को चूमा तो कइयों ने पुलिस की लाठी और जेल की यातनाओं को सहा। आजादी का अमृत महोत्सव हमारे इन स्वतंत्रता सेनानियों से परिचित होने और उनके संघर्षों को जानने का भी एक अवसर है. इसी क्रम में नोएडा सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद के निवासी और स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले स्व. महाशय तेजपाल की एक जीवंत आकार मूर्ति का अनावरण किया गया. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में महाशय तेजपाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि आज से 39 वर्ष पूर्व जब मैंने राजनीति में सक्रिय सहभाग किया तब से लेकर आज तक डी पी यादव ने एक पारिवारिक सदस्य की तरह हमेशा मेरा सहयोग किया. सांसद साक्षी महाराज ने कहा डी पी यादव के साथ उनके संबंध पारिवारिक हैं और जब भी कभी मैंने उन्हें आवाज लगाई वो हमेशा मेरे साथ खड़े मिले और जब भी कभी उन्होंने मुझे याद किया, मैं तन–मन–धन से इस परिवार के साथ खड़ा रहा. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि महाशय तेजपाल सिंह जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सदैव सेवा और सदाचार की प्रेरणा देता रहेगा.

महाशय तेजपाल जी के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद रह चुके उनके पुत्र डी.पी. यादव ने बताया कि किस तरह महाशय तेजपाल जी ने 1942 में महात्मा गाँधी जी द्वारा शुरू किए गए 'अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन' के समय न सिर्फ क्षेत्र के लोगों को आंदोलन में भाग लेने हेतु प्रेरित किया बल्कि अन्य जरूरी मदद प्रदानकर आंदोलन को मजबूत और सफल बनाने का काम किया. जिससे नाराज होकर जालिम अंग्रेज हुकूमत ने उन्हें बुलंदशहर जेल में कैद कर लिया और नाना प्रकार के लोभ और यातनाएं दी लेकिन उनके साहस, मजबूत इच्छाशक्ति और प्रबल राष्ट्रप्रेम की भावना को रत्ती भर भी कमजोर न कर सके.

महाशय तेजपाल शिक्षा, विशेषकर कन्या शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे. वो जानते थे कि अंग्रेजों की बरसों की गुलामी से आजाद होने के बाद असली स्वतंत्रता तभी प्राप्त होगी जब हम भारत के लोगों में अपनी भाषा, अपनी शिक्षा पद्धति और अपने संस्कारों के लिए निष्ठा पैदा होगी। इसी सोच के साथ उन्होंने सबसे पहले इस क्षेत्र में कन्याओं के लिए शिक्षण संस्थान शुरू करने की प्रेरणा दी। उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत और अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को लेकर भी व्यापक जन-जागरण अभियान चलाया और समाज को विज्ञान-सम्मत वैदिक चिंतन से जोड़ा।

यह उनकी सोच, दूरदृष्टि और संघर्षों का ही परिणाम है कि आज हमारे क्षेत्र की लड़कियां पढ़ाई से लेकर खेल-कूद में देश-प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं और क्षेत्र का गौरव बढ़ा रही हैं। एक पुत्र, एक समाजसेवी होने के नाते मुझे खुशी है कि हम उनके सपनों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों और अन्य कई समाजिक उत्थान के कार्यक्रमों के माध्यम से आगे ले जा रहे हैं और एक शिक्षित, सभ्य और सुसंस्कृत समाज बनाने के महाशय तेजपाल जी के सपने को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रगति कर रहे हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद डी.पी. यादव ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और उनके व्यक्तित्व और संघर्षों के व्यापक प्रचार-प्रसार की अपील की ताकि आने वाली नई पीढ़ी हमारे देश की आजादी में नींव की ईंट बनने वाली इन महान विभूतियों से परिचित हो सके और उनके जीवन से प्रेरणा लेेकर भारत को एक बार फिर विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित करने के संकल्प को साकार कर सके. आजादी के अमृत महोत्सव पर देश पर मर-मिटने वाले हमारे स्वतेत्रता सेनानियों के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Source : News Nation Bureau

hindi news noida news mahesh sharma freedom fighter Mahashay Tejpal D.P. Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment