Advertisment

दूसरे धर्म का था बेटा, इसलिए सौतेले पिता ने उतार दिया मौत के घाट

बहराइच में एक ऐसी हत्या का मामला आया है जिसमें सौतेले पिता ने अपने सौतेले बेटे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह दूसरे धर्म का था.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
दूसरे धर्म का था बेटा, इसलिए सौतेले पिता ने उतार दिया मौत के घाट

सौतेले पिता ने अपने सौतेले बेटे को उतारा मौत के घाट।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

माब लिंचिंग में धर्म के आधार पर लोगों की हत्याओं की चर्चा देश मे आम हो चुकी है. लेकिन बहराइच में एक ऐसी हत्या का मामला आया है जिसमें सौतेले पिता ने अपने सौतेले बेटे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह दूसरे धर्म का था. महिला के पूर्व पति से पैदा हुए 6 साल के बेटे की सिर्फ इस वजह से जान ले ली क्योंकि वह बड़ा होने पर दूसरे धर्म का कहलाता.

यह भी पढ़ें- नोएडा के बाद अब बुलंदशहर में हुआ होमगार्ड भत्ता घोटाला, FIR दर्ज

बहराइच के रिसिया इलाके के भैसहा गांव में कुछ लोंगों को एक बच्चे का कटा हुआ हाथ दिखाई दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला सौतेले पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. जांच में पता चला कि राम संवारे यादव ने अपने भाई मुन्ना लाल यादव के बहकावे में आकर अपने पत्नी के पूर्व पति से पैदा हुए बच्चे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह एक दूसरे धर्म का था. बच्चे का नाम फरीद (6) था. राम संवारे को यह लग रहा था कि बच्चा बड़ा होकर अपने पिता का धर्म निभाएगा.

यह भी पढ़ें- मौसम : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई सुबह, प्रदूषण हुआ कम

दरअसल हीना की पहली शादी नवाबगंज इलाके के रशीद से हुई थी. लेकिन वैवाहिक जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चला. कुछ दिनों बाद उसने राम संवारे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों की ज़िन्दगी हँसी खुशी चल रही थी लेकिन राम संवारे के भाई को महिला के साथ आया बच्चा गंवारा नहीं था. इसीलिए दोनों ने एक दिन पहले इलाज के बहाने बच्चे की माँ को घर से हटाया, फिर बेहरहमी से बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें- प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में छंटनी, 20 स्टाफ को बिना नोटिस नौकरी से निकाला

अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना है कि बच्चे का दूसरे धर्म से होना ही उसकी मौत का कारण बना. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

Source : योगेंद्र मिश्रा

latest-news Uttar Pradesh News In Hndi
Advertisment
Advertisment
Advertisment