बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है. अयोध्या में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. पत्थरबाजी की वजह से ट्रेनों के कई खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी. इसी दौरान अयोध्या में ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी की, जिसके चलते ट्रेनों की काच वाली खड़कियां टूट गई. गनीमत की बात रही कि किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही यह घटना घटी कि थोड़ी देर के भीतर आरपीएफ और पुलिस के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी.
दरअसल, पीएम मोदी ने 7 जुलाई को गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 9 जुलाई को आम लोगों के लिए यह खोल दी गई थी. 11 जुलाई यानी आज जैसे वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए रवाना हुई कि अयोध्या के सोहावल में कुछ अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव की घटना से ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे को दी. मौके पर पहुंचकर आरपीएफ और पुलिस ने हालात को सामान्य किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Helicopter Missing in Nepal: नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, जानें कितनी गईं जान
आंध्र प्रदेश में वंदे भारत पर पथराव
वंदे भारत पर पत्थरबाजी की घटना कोई नई नहीं है. इससे पहले केरल में ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था. इस हमले में ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए. वहीं, आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में गुदुर के पास भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था. इस मामले में रेलवे पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था.
अयोध्या में वंदे भारत पर पत्थरबाजी, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी ट्रेन यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau