अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कश्मीर के पढ़ने वालों छात्रों ने आज एक प्रदर्शन किया. AMU में पिछले दिनों आतंकी मन्नान वानी के मुठभेड़ में मौत के बाद कथित रूप से एक प्रार्थना बैठक करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी. ये कश्मीरी छात्र इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर इन्होंने आज प्रदर्शन किया.
यूनिवर्सिटी ने की थी कार्वाई
इससे पहले आंतकी मन्नान वानी की शोक सभा आयोजित करने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्रों को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया था. अब इस विवाद को लेकर एक और जानकारी सामने आई है. यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हज़ारों कश्मीरी छात्रों ने सामूहिक रूप से अपनी डिग्रियां यूनिवर्सिटी प्रशासन को देकर घर लौट जाने की धमकी दी है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से निलंबित छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस लेने के लिए कहा है. यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों ने अक्टूबर 17 को घर लौटने की चेतावनी दी है. एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन के उपाध्यक्ष और कश्मीरी छात्र सज्जाद सुभम राठर ने यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर को खत लिखा. खत में लिखा है कि अगर निशाना बनाना बंद नहीं किया तो 1200 से ज्यादा कश्मीरी छात्र अक्टूबर 17 को अपने घर वापस लौट जाएंगे. वहीं प्रोफेसर किदवई ने कहा, 'कैंपस में किसी भी प्रकार की देशद्रोह गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'
AMU में कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है: J&K विधायक
Source : News Nation Bureau