नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर राजधानी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बीच एक छात्र हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह छात्र हथियार को लेकर नोएडा के थाना सेक्टर 39 में बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर घुस रहा था. चेकिंग के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने छात्र से तमंचे को बरामद किया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. बाद में आरोपी छात्र को नोएडा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः जिन सीढ़ियों पर गिर गए थे प्रधानमंत्री मोदी, अब उनका दोबारा होगा निर्माण
आरोपी छात्र की पहचान दिल्ली के रहने वाले बाबर खान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने तमंचा कहां से खरीदा था और वह उसे मेट्रो में क्यों जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ विधानसभा के बाहर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गौरतलब है कि दिल्ली में हो रहे बवाल के बाद नोएडा पुलिस बेहद अलर्ट दिखाई पड़ रही है. नोएडा पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखे हुए हैं, ताकि उसके जरिए कोई भी अफवाह फैला कर कोई बवाल ना करने पाए. नोएडा पुलिस ने ऐसे 350 अकाउंट और लोगो को चिन्हित किया है, जो अफवाह फैला कर माहौल खराब कर सकते हैं. नोएडा पुलिस ने सभी को रेड कार्ड इशू किया है. रेड कार्ड का मतलब है इन सभी लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी जारी की गई है कि अगर इन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो