बीजेपी नेता अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में BJP उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. दोनों राज्यों की एक-एक सीट के लिए 16 अक्टूबर को चुनाव होंगे.
गौरतलब है कि यूपी की इस राज्यसभा सीट से बीते शुक्रवार को सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. इस सीट के लिए उपचुनाव में किसी अन्य पार्टी ने अपनी दावेदारी नहीं की थी, जिसके चलते सुधांशु त्रिवेदी की जीत पहले से तय मानी जा रही थी और आज उन्हें निर्विरोध निर्वाचित भी कर दिया गया. हालांकि, राज्यसभा की इस सीट के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होना था.
यह भी पढ़ें- जब मां दुर्गा के विसर्जन में लीन थे सभी, चोरों ने मौका देख किया ये कारनामा..
मूलत: लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले सुधांशु त्रिवेदी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी हैं. वो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. जबिक सतीश दुबे 2014 में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. इससे पहले वो नरकटियागंज विधानसभा सीट सीट से विधायक भी रह चुके हैं.
Source : News Nation Bureau