नियमों को ताक पर रख कर बनाये गए सुपरटेक के ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने के लिए अब तीसरी बार तारीख बदली गयी है. टॉवर ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस ने नोएडा अथॉरिटी और संबंधित विभागों के सामने अपनी प्रजेंटेशन दी और बताया कि टॉवर ध्वस्तीकरण का काम 60 फीसदी के करीब हो चुका है. अब कंपनी द्वारा फिलर पर फाइवर सीट लगाई जा रही है ताकि ब्लास्ट के वक्त मालवा आस पास की इमारत और लोगो को नुकसान न पहुंचा सके. वहीं इमरात के पिलर के अंदर ड्रिल मसीन से छेद किए जा रहे है जिनके अंदर विस्फोटक भरा जाएगा और अब कंपनी 21 अगस्त को टॉवर ध्वस्त करने की तैयारी पूरी कर चुकी है.
आपको बता दें कि इससे पहले ये टॉवर 22 मई को ध्वस्त किए जाने थे, मगर कंपनी उस तय समय में ध्वस्त करने की तैयारी नहीं कर पा रही थी. जिसके बाद कंपनी और सुपरटेक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर टॉवर को ध्वस्त करने का समय बढ़ाने की मांग की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट में 28 अगस्त की तारीख़ टॉवर ध्वस्त करने के लिए दी थी.
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि कंपनी द्वारा जो प्रोग्रेस रिपोर्ट दी गई है, उसमें कंपनी ने कहा कि अब वो 28 अगस्त की जगह 21 अगस्त को टॉवर ध्वस्त करेंगे. यानी अब तय समय से 7 दिन पहले दोनों टॉवर ध्वस्त होने का रास्ता साफ हो गया है.
Source : Amit Choudhary