Advertisment

स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की होगी SIT जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा निगरानी

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण के आरोपों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की होगी SIT जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा निगरानी

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण के आरोपों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चिन्मयानंद पर लगाए गए छात्रा के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित की जाए. इस जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ट्रेन में सहयात्रियों के साथ शिवराज ने गाया भजन, देखें VIDEO

अदालत ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि अगले आदेश तक छात्रा और उसके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाया था. जिस कॉलेज का यह मामला है वह चिन्मयानंद का ही है.

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा: परिवार के 5 सदस्य बीमार हुए तो इलाज के बजाए मिला सामाजिक बहिष्कार

23 अगस्त को छात्रा अपने हॉस्टल से गायब हो गई थी. बाद में 30 अगस्त को वह राजस्थान में एक युवक के साथ मिली थी. छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए वकील से छात्रा की लोकेशन के बारे में पूछा.

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग हुई तेज, अब यहां लगे पोस्टर 

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को यह निर्देश दिया था कि लड़की को पेश किया जाए. छात्रा को 30 अगस्त के बाद पेश किया गया था. छात्रा ने कोर्ट को बताया था कि वह अपने घर वापस नहीं लौटना चाहती. उसके परिजनों को भी दिल्ली बुला लिया जाए. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने छात्रा को सुरक्षा देने का आदेश दिया.

Source : अरविंद सिंह

allahabad high court cm yogi aditya nath Supreme Copurt Swami Chinmayanand
Advertisment
Advertisment