बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह पर वार किया है. मायावती ने जहां एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मार गिराने के शाह के दावे पर सवाल उठाए, वहीं पीएम मोदी की इस मसले पर चुप्पी का कारण जानना चाहा. मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं. जबकि क्रेडिट लेने के लिये हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसा क्यों? मायावती ने आगे लिखा कि आतंकी मौत के घाट उतारे गये अच्छी बात है, परंन्तु पीएम की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है?
यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2 के बाद पहली बार काशी आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया तैयारियों का जायजा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिये हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम श्री मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुये हैं क्यों? आतंकी मौत के घाट उतारे गये अच्छी बात है परन्तु पीएम की लम्बी चुप्पी का रहस्य क्या है?
— Mayawati (@Mayawati) March 5, 2019
गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली में बाजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि वायुसेना की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. अमित शाह ने कहा था कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हर किसी को लगता था कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती है, लेकिन क्या हुआ? पुलवामा आतंकी हमले के 13वें दिन की गई मोदी सरकार की एयरस्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के बलिया में तीन शहीद की पत्नियों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, कृषि विभाग में करेंगीं काम
उधर बसपा मुखिया ने एक और ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा. मायावती ने कहा कि वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि को विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिंतित है, फिर भी जीडीपी विकास दर पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम मात्र 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में इसपर पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी?
वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि कोे विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिन्तित है, फिर भी जीडीपी विकास दर पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम मात्र 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में इसपर पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी?
— Mayawati (@Mayawati) March 5, 2019
Source : IANS