Ram Navami 2024: रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक चमकेगा सूर्य तिलक, अद्भुत नजारा देखेंगे भक्त

Ram Navami 2024:रामनवमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे जब श्रीराम का जन्म होगा तो उस समय उनके माथे पर सूर्य तिलक चमकेगा. इस नजारे को देखने के लिए लाखों राम भक्त पहुंचे हैं. इस अभिषेक को वैज्ञानिक फॉर्मूले के तहत किया जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ram Navami 2024

Ram Navami 2024( Photo Credit : social media)

Advertisment

Ram Navami 2024:  अयोध्या में रामनवमी के पावन मौके पर विशाल राममंदिर में श्री रामलाला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राम भक्तों को एक अद्भुत नाजारा देखने को मिलेगा. इस बार के जन्मोत्सव की प्रक्रिया अविस्मरणीय रहने वाली है. रामलला के अभिषेक की तैयारियां जोरशार से हो रही है. रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे जब श्रीराम का जन्म होगा तो उसी के बाद उनके माथे पर सूर्य किरण दिखाई देगी. भगवान राम का सूर्य अभिषेक वैज्ञानिक फॉर्मूले के तहत होगा. वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया था. बीते दिनों ट्रायल भी देखने को मिला. अब रामनवमी के दिन जब भगवान राम का जन्मदिन मनाया जाएगा तो उस दौरान उनके माथे पर सूर्य तिलक किया जाएगा. इसकी साक्षी पूरी दुनिया होगी. घर बैठे राम भक्त इसके दर्शन टीवी पर कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर EC की कार्रवाई, 48 घंटे प्रचार पर रोक लगाई

कैसे बनेगा सूर्य तिलक 

रामनवमी के दिन सूरज की रोशनी को डायवर्ट करके सूर्य तिलक तैयार किया जाएगा. सूर्य की रोशनी तीसरे तल पर लगे एक दर्पण पर पड़ेगी. यहां से ये परावर्तित होकर पीतल की पाइप में प्रवेश करेगी. पीतल के पाइप  में लगे दूसरे दर्पण में टकराकर 90 डिग्री ये परावर्तित हो जाएगी. किरणे पीतल की पाइप से होते हुए तीन अलग-अलग लेंस से होकर निकलेंगी. लंबे पाइप के गर्भ गृह वाले सिर पर लगे शिशे से ये टकराएंगीं. गर्भगृह में लगे शिशे से टकराने के बाद किरणें सीधे रामलला के ललाट पर 75 मिलीमीटर का गोलाकार तिलक बनाएगी. ये निरंतर 4 मिनट तक चमकता रहेगा. 

भक्तों के लिए खास इंतजाम किए हैं

रामनवमी के मौके पर अयोध्या में खास तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को आना लगा हुआ है. प्रशासन ने यहां पर आने वाले भक्तों के लिए खास इंतजाम किए हैं. दर्शन के समय को बढ़ाया गया है. सूर्य तिलक की खास तैयारियां की गई हैं. दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य तिलक के दर्शन हो सकेंगे. इसकी अवधि 4 मिनट की होगी. पूरी अयोध्या को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है. भक्तों के लिए पीने के पानी के खास इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Ram Navami 2024 ram navami 2024 date Ram Navami 2024 Shubh Muhurat Ram Navami 2024 importance
Advertisment
Advertisment
Advertisment