Advertisment

भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे स्वामी रामदेव, बोले- भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही देश में आएगा राम राज्य

अयोध्या में आज भगवान राम के भव्य मंदिर की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री भव्य मंदिर की पहली ईंट रखेंगे. वे साढ़े ग्यारह बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर रामजन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन करेंगे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
baba

स्वामी रामदेव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या में आज भगवान राम के भव्य मंदिर की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री भव्य मंदिर की पहली ईंट रखेंगे. वे साढ़े ग्यारह बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर रामजन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन करेंगे. योग गुरु स्वामी राम देव मंगलवार को ही अयोध्या पहुंच गए. वे आज हनुमानगढ़ी गए. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ ही देश में राम राज्य भी आएगा. भूमि पूजन से पहले योग गुरु बाबा रामदेव सुबह-सुबह हनुमानगढ़ी पहुंचे. दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ देश में रामराज्य स्थापित हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Bhoomipujan Live: अयोध्या के लिए कुछ देर में उड़ान भरेंगे पीएम मोदी, रखेंगे राम मंदिर की नींव

पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे

वहीं पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. राम मंदिर के शिलान्यास से पहले मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे. यहां वह पूजा अर्चना के बाद राम जन्मभूमि पर जाएंगे और यहां भूमिपूजन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।

यह भी पढ़ें- भूमि पूजन से पहले अयोध्या 3.51 लाख दीयों से जगमग, आज पीएम मोदी रखेंगे भव्य राम मंदिर की पहली ईंट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को बधाई दी

प्रिय रामभक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई जय श्री राम! पीएम मोदी थोड़ी देर में राम मंदिर के लिए उड़ान भरेंगे जहां वह आज राम मंदिर की नींव रखेंगे. आज पीएम मोदी चांदी के इसी फांड़े और कन्नी से राम मंदिर की नींव रखेंगे. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!'

PM modi Ayodhya Ayodhya Ram Mandir Ramdev
Advertisment
Advertisment