उत्तर प्रदेश के जौनपुुर जिले से दिल दहला देने वाला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. आरोपी ने तलवार से गला काटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया है. मृतक एक ताइक्वांडो खिलाड़ी है. जैसे ही हत्या की जानकारी मिली, ठीक वैसे ही आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस बल गांव में तैनात है. आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है.
यह है पूरा मामला
पूरा मामला गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव की है. बुधवार सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाला लालता यादव अपने घर से तलावर लेकर आया और तलवार से अनुराग के गर्दन पर हमला कर दिया. सर धड़ से अलग करके लालता मौके से भाग गया. मृतक घर का इकलौता बेटा था. वह 12वीं मे पढ़ रहा था. वह इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था. हमले के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
दोनों पक्षों में 40 साल से चल रहा था विवाद
गांव के प्रधान ने बताया कि ग्राम समाज की एक जमीन के कारण दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी वजह से पड़ोसी लालता अनुराग को मारकर भाग गया. मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं. उनके बीच 40 साल से जमीन का विवाद था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हम नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.
सिविल कोर्ट में चल रहा है मामला
मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि हत्या करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 40 साल पुराना विवाद अब भी सिविल कोर्ट में चल रहा है. हत्या की मुख्य वजह जमीन है. इसकी मजिस्ट्रियल जांच होगी. एडीएम वित्त और राजस्व को मामले की जांच सौंप दी गई है. जांच रिपोर्ट तीन दिन में सौंपी जाएगी, रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.