ताजमहल पर घमासान: अब राज्यपाल नाईक ने कहा-ठीक नहीं विवाद

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने ताजमहल को दुनिया के अजूबों में से एक बताते हुए कहा कि इसपर विवाद ठीक नहीं है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ताजमहल पर घमासान: अब राज्यपाल नाईक ने कहा-ठीक नहीं विवाद

राम नाईक, संगीत सोम और योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

ताजमहल पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संगीत सोम के बयान के बाद राजनीतिक विवाद जारी है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सोम के बयान से दूरी बना ली है।

वहीं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने ताजमहल को दुनिया के अजूबों में से एक बताते हुए कहा कि इस पर विवाद ठीक नहीं है।

राज्यपाल राम नाईक ने कहा, 'ताजमहल दुनिया के अजूबों में से एक है। इसे विवादों में घसीटना ठीक नहीं है।'

योगी का ताजमहल दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल पर उठे विवाद के बीच 26 अक्टूबर को दौरे पर जाएंगे।

योगी ने कहा कि ताजमहल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। खासतौर पर पर्यटन के नजरिए से यह ज्यादा महत्व रखता है। वहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी हमारी है।

और पढ़ें: लालू का BJP पर तंज- वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना

ताजमहल विवाद पर योगी ने कहा, 'ये महत्व नहीं रखता कि इसका किसने और किन कारणों से निर्माण कराया। यह भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनाया गया है।'

पिछले महीने योगी सरकार के छह माह पूरे हाने के अवसर पर जारी बुकलेट में ताजमहल को शामिल नहीं किया था। इसकी काफी आलोचना हुई थी।

आजम-ओवैसी का पलटवार

ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है।

आजम खान ने कहा, 'मैं पहले से ही इस राय पर हूं कि गुलामी की उन तमाम निशानियों को मिटा देना चाहिए, जिससे कल के शासकों की बू आती हो।'

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के बदले सुर, कर सकते हैं ताज का दीदार!

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम ने कहा, 'अकेले ताजमहल ही क्यों? संसद, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार, लाल किला क्यों नहीं? ये सब गुलामी की निशानी है।'

असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर राष्ट्रीय झंडा फहराना बंद करेंगे।

संगीत सोम के किस बयान पर हुआ बवाल

मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा है कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब उत्तर प्रदेश में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।

सोम ने कहा था कि यूपी सरकार अकबर, बाबर और औरंगजेब जैसे कलंक कथा लिखने वाले बादशाहों को इतिहास से निकालने की तैयारी कर रही है।

किसने बनाया ताज

ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में करवाया था। दुनिया के आश्चर्यो में शुमार यह स्मारक हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

और पढ़ें: BCCI ने कुंबले को ऐसे दी बधाई कि भड़क गए 'जम्बो' को फैन्स

HIGHLIGHTS

  • ताजमहल पर बयान देकर घिरे बीजेपी विधायक संगीत सोम, पार्टी ने बनाई दूरी
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल पर उठे विवाद के बीच 26 अक्टूबर को दौरे पर जाएंगे
  • राज्यपाल राम नाईक ने कहा, ताजमहल दुनिया के अजूबों में से एक है, इसे विवादों में घसीटना ठीक नहीं है

Source : News Nation Bureau

BJP Yogi Adityanath asaduddin-owaisi taj mahal Azam Khan MLA sangeet som UP Governor ram naik
Advertisment
Advertisment
Advertisment