वायु प्रदूषण से निपटने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार सख्ती दिखा रही है. किसानों के पराली जलाने पर रोक लगी है. लगातार इस मामले में सख्ती देखने को मिल रही है. सरकार ने अधिकारियों को सख्ती से कह रखा है कि पराली जलाने की घटना पर लगाम लगनी चाहिए. सरकार की सख्ती का आलम यह कि जालौन में तहसीलदार को खुद में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंच गए.
कोंच के तहसीलदार राकेश विश्वकर्मा कैलिया क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले थे. यहां पर एक खेत में उन्होंने पराली जलता हुआ देख कर खुद बुझाने चले गए. पराली बुझाने के साथ ही उन्होंने किसान सत्यवीर, तेजवीर पर 15 हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया. पराली जलाने के बाद हुई इस कार्रवाई से किसानों में हड़कंप मच गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो