भगवान राम लला का मंदिर का निर्माण का कार्य तेज गति के साथ चल रहा है रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं तो वही अयोध्या में विकास की रफ्तार भी उसी तेज गति से आगे बढ़ रही है।इसी कड़ी में भगवान श्रीराम ने अयोध्या के जिस गुप्तार घाट पर अपने मानव रूपी शरीर का त्याग किया था उसके कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है।राम की नगरी में मर्यादा के अनुरूप विकास का कार्य तेज गति से चला रहा है राम की पैड़ी का सौंदर्य करण किया गया तो वही भगवान राम की गुप्त स्थली से नए घाट को जोड़ा जा रहा है ।जो पर्यटक पहुंचते हैं भगवान राम की गुप्त स्थली गुप्तार घाट पर उनको एक अद्भुत नजारा मिलता है ।
अयोध्या को त्रेता युग की अयोध्या बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या आते हैं तब तब अयोध्या को कोई न कोई नई सौगात दे कर जाते हैं एक तरफ नब्य अयोध्या को बसाने की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ विकास की कई योजनाएं चल रही है और कई योजनाएं पूरी हो गई हैं जैसे अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है 2023 के मार्च में 300 सीटों का विमान शुरू कर दिया जाएगा तो वही अयोध्या के रेलवे स्टेशन को भी दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है ।
अयोध्या का रेलवे स्टेशन हो यह फिर श्री राम एयरपोर्ट भगवान रामलला के मंदिर के मॉडल के तर्ज पर बनाया जा रहा है यानी कि यह कह सकते हैं की पूरी अयोध्या राममय दिखेगी हर राम भक्त की इच्छा होगी एक बार मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का भव्य भव्य मंदिर में दर्शन पूजन करें और भगवान राम से जुड़ी हर स्थली पर जाएं और उनके बारे में देखें और समझे अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने गुप्तार घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर बताया कि हमारा प्लान है की गुप्तार घाट को नया घाट से जोड़ा जाय।और इसपर हम काम भी शुरू कर चुके हैं ।इसके लिए 1.1 किलोमीटर की जो दूरी है उसे हम जोड़ने का काम कर रहे हैं। उसको हम लोग बना रहे हैं और लगभग 40% काम हो चुका है गुप्तार घाट से लेकर नए घाट तक की कनेक्टिविटी हो जाएगी यह पूरी परियोजना ₹39 करोड़ की है और इस को जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा है बाढ़ के आने के पहले ही हम लोग उस कार्य तक पहुंच जाएंगे ।
Source : Avinash Singh