प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के फ़ायदे और नुकसान का भी ज़िक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा कि देश से ग़रीबी ख़त्म करने लिए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों की ग़रीबी ख़त्म करनी होगी।
आइये आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें क्या है।
1. मैंने लालकिले से वादा किया था कि देश के 18,000 गांवों में 1000 दिनों के भीतर बिजली पहुंचाउंगा। यह वादा मैंने पूरा कर दिया है
2. अब भ्रष्टाचारियों को ठिकाना लगाना होगा। मेरी फ़क़ीरी मुझे ग़रीबों के लिए लड़ने की ताक़त देती है।
3. आज कतार-कतार चिल्लाने वाले नेता ये भूल गए कि कभी चीनी के लिए, कभी मिट्टी के तेल के लिए कतारें लगानी पड़ती थी। इन कतारों को ख़त्म करने के लिए मैंने आख़िरी कतार लगाई है।
4. मैं दिमाग़ लगा रहा हूं अभी। ग़रीब के खातों में जिन लोगों ने पैसा डाला है, वह जाए जेल में और ग़रीब के घर जाएगा वह रुपया।
5. सरकारें घोषणा करने के लिए नहीं होती, योजनाएं लागू करने के लिए होती है। हम बीजेपी के लोगों को जहां भी मौक़ा मिलता है, हम विकास पर बल देते हैं। वादे पूरे करने के लिए अपने आप को खपा देते हैं।
6. जिन ग़रीबों के जन धन खातों में पैसा जमा हो रहे हैं, उन्हें यह पैसा नहीं निकालना चाहिए।
7. अगर कोई उनपर पैसा निकालने के लिए दबाव बनाता है तो वह उनसे कहे कि पहले प्रमाण दिखाओ कि यह पैसा तुम्हारा है।
8. देश में 70 सालों से लंबी कतार लगी थी और मैंने उन कतारों को ख़त्म करने के लिए यह आख़िरी कतार लगाई है।
9. नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स छापे में करोड़ो रुपये मिल रहे हैं। अमीर बैंकों की बजाए ग़रीबों के यहां कतार लगाए खड़े हैं।
10. आप मध्य प्रदेश को देखिए। कभी यह बीमारू राज्य कहा जाता था। मध्य प्रदेश 60 साल के भीतर बीमारु प्रदेश से निकलकर विकसित राज्य बन गया।
Source : News Nation Bureau