विदेश भेजकर नौकरी लगवाने के बहाने लोगों से ठगी करने का मामला आया सामने...

विदेश जाकर नौकरी कर ज्यादा पैसा कमाने की चाह आजकल हर कोई व्यक्ति रखता है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग जालसाजी का शिकार भी हो रहे हैं ऐसा ही मामला गाजियाबाद में भी देखने को मिला।

author-image
Mohit Sharma
New Update
cheating people

cheating people( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

Advertisment

विदेश जाकर नौकरी कर ज्यादा पैसा कमाने की चाह आजकल हर कोई व्यक्ति रखता है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग जालसाजी का शिकार भी हो रहे हैं ऐसा ही मामला गाजियाबाद में भी देखने को मिला। जहां तकरीबन एक दर्जन लोगों को कुवैत भेजने के नाम पर ठगी की गई... तस्वीरों में खड़े दिखाई दे रहे यह सभी मासूम लोग देवरिया के रहने वाले हैं. इन लोगों को कुवैत में नौकरी लगवाने के नाम पर पहले तो पैसे लिए गए और बाद में इन सभी के पासपोर्ट भी ले लिए गए और देखते ही देखते यह लोग ठगी का शिकार हो गए. क्योंकि जब यह लोग गाजियाबाद के बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां पर ताला लटका हुआ मिला.. तो इन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई अब इन लोगों को समझ नहीं आ रहा था करें तो क्या करें...

लोगों की माने तो एक एक व्यक्ति से नूर मोहम्मद नाम के व्यक्ति द्वारा 20 20 हजार रुपए लिए गए तकरीबन डेढ़ लाख रुपए तीन अलग-अलग अकाउंट में मंगवा लिए गए यहां तक की हैदराबाद से कुवैत की एयर टिकट भी करवा दी गई लेकिन ऐन वक्त पर टिकट भी कैंसिल करा दी गई इन लोग ने बताया की बीती 7 तारीख से लगातार इधर से उधर ठोकरें खा रहे हैं. कभी इस चौकी तो कभी उस चौकी कभी इस थाने तो कभी उस थाने कह कर इन्हें दौड़ाया जा रहा था...लेकिन बाद में आज यह लोग जब गाजियाबाद के एसएसपी ऑफिस पहुंचे. तब जाकर इन लोगों की शिकायत पर संज्ञान लिया गया और एसएसपी मुनिराज जी द्वारा साइबर सेल टीम को भी इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश कर प्रकरण में एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए....

गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में इस तरह के न जाने कितने ग्रो एक्टिव हैं जो लोगों को विदेश भेजने के नाम उनको ठगी का शिकार बनाते आ रहे हैं ऐसे में पुलिस को भी इस तरह के ग्रहों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Source : News Nation Bureau

Fraud case
Advertisment
Advertisment
Advertisment