प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने मन की बात कार्यक्रम ( Mann ki Baat Program ) में घोषणा की है कि 28 सितंबर को शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Chandigarh airport ) का नाम बदलकर शहीद ए आजम भगत सिंह ( Shaheed e Azam Bhagat Singh ) के नाम पर कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा पर शहीद ए आजम भगत सिंह के परिजनों ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ हरियाणा व पंजाब सरकार का भी धन्यवाद अदा किया है. सहारनपुर में रहने वाले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के सगे भतीजे किरणजीत सिंह संधू ने न्यूज स्टेट से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीदे आजम भगत सिंह करने की घोषणा की है. उसे सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों में खुशी है इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद अदा करते हैं । शहीदे आज़म भगत सिंह के भतीजे से बात की हमारे संवाददाता विकास कपिल ने-
आपको बता दें कि कल यानी रविवार के अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी.
Source : Vikas Kapil