Lakhimpur case: तेज रफ्तार थार ने धरने पर बैठे किसानों को कुचला, ताजा Video Viral

लखीमपुर घटना में रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो बुधवार की देर रात वायरल हुआ.. जो बहुत ही चौकांने वाला है.. वीडियो में तेज रफ्तार से दौड़ रही थार गाड़ी धरने पर बैठे किसानों को रौंदते दिखाई दे रही है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
lakhimpur kheri viral video87

thar( Photo Credit : social media)

Advertisment

लखीमपुर घटना में रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो बुधवार की देर रात वायरल हुआ.. जो बहुत ही चौकांने वाला है.. वीडियो में तेज रफ्तार से दौड़ रही थार गाड़ी धरने पर बैठे किसानों को रौंदते दिखाई दे रही है. वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष को हमलावर होने का नया मुद्दा मिल गया है.  यह वीडियो पहले वाले वीडियो से लंबा है और स्पष्ट तौर पर कई चीजें दिखाई दे रही हैं.  वीडियो आने के बाद नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घेरना शुरु कर दिया है. साथ ही लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को फैलाने की अपील करते दिख रहे हैं...

यह भी पढें : Exclusive:लखीमपुर केस पर बोले यूपी ADG,किसी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में थार गाड़ी किसानों के जुलूस को रौंदते हुए तेजी से निकलती हुई दिख रही है. वीडियो में किसानों के हाथों में...वीडियो में किसानों के हाथों में काले रंग के झंडे हैं और वे एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसी दौरान, पीछे से तेज रफ्तार के साथ थार गाड़ी तेजी से इसी दौरान, पीछे से तेज रफ्तार के साथ थार गाड़ी तेजी से किसानों के ऊपर चढ़कर गुजर जाती हैं. उसके पीछे दो अन्य कारें भी जाती हुई दिखती हैं. वीडियो के बाद एक बार फिर केन्द्रीय राज्य मंत्री के बेटे पर आरोपों की झड़ी लगने लगी है.. हालाकि मंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि जिस समय घटना हुई आशीष मिश्रा गाड़ी में नहीं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था..

हालाकि यह वीडियो भी पहले वाले वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है.. लेकिन इसमें कई चीजें साफ दिखाई दे रही है.. साथ ही यह वीडियो है भी पहले वाले से बड़ा. वीडियो वायरल होते ही विपक्षी नेताओं ने फिर से सरकार को घेरना शुरु कर दिया है... 

HIGHLIGHTS

  • बुधवार की देर रात को ही वायरल हुआ घटना से जुड़ा ताजा वीडियो 
  • विपक्ष को रूलिंग पार्टी पर हमलावर होने का फिर मिला मौका
  •  वीडियो पहले वायरल वीडियो से थोड़ा बड़ा है
lakhimpur-case The speeding Thar crushed the farmers sitting the dharna. Rahul-Priyanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment