Advertisment

Bareilly: आपके घर में दबा है खजाना, इस तरह से दंपति को लगाया 5 लाख का चूना

यूपी के बरेली जिले में एक दंपति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दंपति को बताया कि उनके घर में खजाना दबा हुआ है और अनुष्ठान करवाने के नाम पर चूना लगा दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
treasure
Advertisment

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली से ठगी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ ठगों ने एक दंपति को खजाने का लालच देकर तंत्र-मंत्र का ढोंग रचा और लाखों की संपत्ति ले उड़े. यह घटना बरेली के भभोरा इलाके की है. जहां बुजुर्ग दंपति से पहले ठगों ने जान-पहचान बनाया और फिर उन्हें यह भरोसा दिलाया कि उनके घर के नीचे करोड़ों की संपत्ति दबी हुई है. जब बुजुर्ग दंपति ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया तो फिर उनके घर में एक 5 फीट का गड्डा करके उसमें एक हांडी डाल दिया और दंपति से उसमें 5 लाख रुपये रखने के लिए कहा. जिसके बाद तंत्र-मंत्र शुरू कर दिया.  

खजाने के नाम पर दंपति से लाखों की ठगी

इस दौरान तांत्रिक ने बुजुर्ग दंपति पर एक सुगंधित पदार्थ डाल दिया. इसे डालते ही बुजुर्ग दंपति बेहोश हो गए. मौके का फायदा उठाकर तीनों ठग हांडी में डाले गए लाखों रुपये लेकर फरार हो गए. जब दंपति को होश आया तब उन्हें समझ आया कि वह ठगी के शिकार हो चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से की. बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- 'BJP वाले कर रहे हैं वोट जिहाद, मराठा आरक्षण देंगे या नहीं?' ओवैसी का पलटवार

अनुष्ठान के नाम पर दंपति को किया बेहोश

वहीं, तीसरा आरोपी अब भी फरार चल रहा है. आरोपियों की पहचान सादिक अली, शेर खां और नजाकत अली के रूप में हुई है. सादिक अली और शेर खां को पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ जारी है. घटना 10 नवंबर की बताई जा रही है.

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

घटना पर पीड़ित दंपति ने बताया कि आरोपियों ने उनसे पहले दोस्ती की और फिर उन्हें बताया कि उनके घर में खजाना दबा हुआ है. इसके लिए एक अनुष्ठान करना होगा. ये बोलकर दंपति से एक मटके में 5 लाख रुपये रखवाकर घर के अंदर 5 फीट गड्ढा कर दिया और मटके को उसमें डाल दिया. थोड़ी देर बाद हम लोग पूजा करते हुए बेहोश हो गए. जब होश आया तो तीनों मटके से पैसे लेकर भाग चुके थे. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. 

Crime news UP News Uttar Pradesh today uttar pradesh news Top uttar pradesh news couple was defrauded of Rs 5 lakh in Bareilly
Advertisment
Advertisment
Advertisment